KHAGARIA : बिहार (Bihar) के खगड़िया जिला में दो लोगों की मौत हो गई है. रोड एक्सीडेंट में दोनों की जान गई है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र की है. यहां सड़क हादसे में बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया. मृतकों में जिले के अलौली नगर पंचायत के विनय चौधरी के पुत्र अनिकेत कुमार और उसके फुफेरे भाई बेगूसराय जिले के लाखो गांव निवासी ललन चौधरी के पुत्र साहिल कुमार शामिल हैं.
घटना में घायल मृतक साहिल के 18 वर्षीय बड़ा भाई आयुष कुमार को सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगने से साहिल और अनिकेत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन बदहवास हो गए. स्वजनों के बीच चीख-चीत्कार मच गई.