Trending Bihar, Central Desk
साल 2016 में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए Free and Fast Internet सेवा शुरू की थी। इन 5 सालों में यह Free Wi-Fi सेवा देशभर के 6,000 रेलवे स्टेशनों तक पहुंच चुकी है। भारतीय रेलवे ने इस यात्री सुविधा के विस्तार में 5 साल में 1 से 6000 स्टेशन तक का सफर पूरा किया। आपको बता दें कि इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को 30 मिनट तक फ्री इंटरनेट सेवा मिलती है। इसके बाद 10 रुपये से 70 रुपये के रिचार्ज पर 5 GB से 60 GB तक एक्सट्रा डेटा मिलता है।
भारतीय रेलवे (Indian Railway ) प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही डिजिटल इंडिया पहल में लगातार योगदान देते आ रहा है। और साथ ही भारत के विभिन्न हिस्सों को Fast Speed की Wi-Fi सुविधा के साथ जोड़ता जा रहा है। 15 मई, 2021 को झारखंड के हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर Free and Fast Wi-Fi सेवा शुरू हुई। हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर इस Wi-Fi की सेवा शुरू होने के बाद साथ भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर Wi-Fi लगाने का काम पूरा कर लिया।
इन रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर Free Internet का इस्तेमाल कर कोई भी ऑनलाइन बैंकिंग, रेल या फ्लाइट टिकट रिजर्वेशन, वैक्सीन रजिस्ट्रेशन/अपॉइंटमेंट जैसी तमाम सेवाओं का लाभ ले सकता है। इसके साथ ही फिल्म, क्रिकेट मैच जैसी अन्य चीजें भी देख सकते हैं। यानी कि इंटरनेट से जुड़ी आपकी हर जरूरत रेलवे स्टेशन पर लगे Free and Fast Wi-Fi के इस्तेमाल से पूरी हो सकती है।
भारतीय रेलवे यात्रियों को डिजिटल सेवाओं के साथ जोड़ने के लिए दूर दूर के रेलवे स्टेशनों पर भी Wi-Fi की सुविधा का लगातार विस्तार कर रहा है। आपको बता दे कि 15 मई 2021 को पूर्व मध्य रेलवे ने झारखंड के हजारीबाग पर Wi-Fi की सेवा शुरू की और साथ ही उसी दिन ओडिशा के अंगुल जिला स्थित जारापाड़ा रेलवे स्टेशन पर भी Wi-Fi की सेवा उपलब्ध कराई गई है।
भारतीय रेलवे द्वारा स्टेशनों पर लगाए जाने वाला Free and Fast Wi-Fi सेवा देने का अपना सफर जनवरी 2016 में मुंबई रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ था। इसके तहत मुंबई रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले Wi-Fi की सुविधा दी गई। रेलवे स्टेशनों पर Wi-Fi की सुविधा भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के उद्देश्यों को पूरा करती है। यह ग्रामीण और शहरी नागरिकों के बीच डिजिटल दूरी को खत्म करने का काम करेगा।
जाने किन राज्यों में कितने स्टेशनों पर लगा है Free and Fast Wi-Fi :
आंध्र प्रदेश – 509
अरुणाचल प्रदेश – 3
असम – 222
बिहार – 384
चंडीगढ़ – 5
छत्तीसगढ़ – 115
दिल्ली – 27
गोवा – 20
गुजरात – 320
हरियाणा – 134
हिमाचल प्रदेश – 24
जम्मू कश्मीर – 14
झारखंड – 217
कर्नाटक – 335
केरल – 120
मध्य प्रदेश – 393
महाराष्ट्र – 550
मेघालय – 1
मिजोरम – 1
नगालैंड – 3
ओडिशा – 232
पंजाब – 146
राजस्थान – 458
सिक्किम – 1
तमिलनाडु – 418
तेलंगाना – 45
त्रिपुरा – 19
उत्तर प्रदेश – 762
उत्तराखंड – 24
पश्चिम बंगाल – 498