मदर्स डे के इस मौके पे जो अपने माँ से दूर हैं, उनके लिए इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp कुछ खास लेकर आया है। व्हाट्सऐप ने मदर्स डे के मौके पर एक नया और सुंदर स्टिकर पैक जारी किया है।
इस बार मदर्स डे कल यानि 09 मई को मनाया जा रहा है। इस वजह से कंपनी ने इन नए स्टीकर्स को लॉन्च किया है। WhatsApp ने इस स्टीकर पैक को ‘मामा लव’ नाम दिया है। इस स्टीकर पैक को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।
ऐसे डाउनलोड करें Mother’s Day स्पेशल स्टीकर्स
Mothers Day स्टिकर पैक में कुल 11 स्टिकर दिए गए हैं। ये स्टीकर्स एनिमेटेड हैं। नया स्टिकर पैक WhatsApp पर उपलब्ध है और इसे स्टिकर स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले WhatsApp पर एक चैट खोलें और इमोजी बटन पर टैप करें। नीचे की ट्रे से, स्टिकर आइकन चुनें और select + ‘बटन पर टैप करें।
अब आपको व्हाट्सऐप स्टिकर स्टोर पर ले जाया जाएगा। यहां, आप पहला स्टिकर पैक देखेंगे जो ‘मामा लव’ स्टिकर पैक है। अब इसे डाउनलोड करने के लिए ऐरो बटन पर टैप करें। इसके बाद आपकी स्टिकर लाइब्रेरी में मदर्स डे स्टिकर पैक जोड़ा जाएगा। जिसे आप सेम स्टेप को फॉलो कर क्रॉस चेक भी कर सकते हैं। आप स्टिकर पर लंबे समय तक दबाकर इस स्टीकर पैक को अपने फेवरेट स्टीकर्स की लाइब्रेरी में जोड़ सकते हैं।
दूर रहकर भी अपने मां के साथ ये स्पेशल डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।