Trending Bihar, Sports Desk
आईपीएल (IPL) का 14वां संस्करण इस बार भारत में आयोजित किया गया था। लेकिन बहुत सारे टीम के खिलाड़ियों और स्टॉफस के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आईपीएल के इस सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल के स्थगित होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने अपने घर लौट गए हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल (Ipl) के स्थगित होने से काफी खुश हैं। दरअशल आईपीएल स्थगित होने के बाद रविन्द्र जड़ेजा अपने घर लौट गए हैं। फिलहाल वो अपने जामनगर स्थित फार्म हॉउस में समय बीता रहे हैं। 5 मई की शाम उन्होंने अपने अस्तबल की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा “मैं उस जगह पर वापस आ गया हूँ जहाँ मैं सुरक्षित महसूस करता हूँ”। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 3 तस्वीर साझा की है जिनमें कुल 3 घोड़े नजर आ रहे हैं।
बता दें, आईपीएल2021 में रविन्द्र जड़ेजा की कीमत 7 करोड़ रुपये थी। आईपीएल के इस सीजन के केवल 29 मैच खेले जा सके अन्य मैचों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
जड़ेजा ने इस सत्र में 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 161.72 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए और 6.70 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट भी चटकाए। आईपीएल के स्थगित होने के बाद जड़ेजा अपने घर लौट चुके हैं। अन्य खिलाड़ी भी अपने अपने घर लौट रहे हैं।