PATNA : आज दुनिया भर में वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया जा रहा है. लोग जिसे प्यार करते हैं, आज उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं. युवाओं में इस दिन को लेकर खास उत्साह है. ऐसे में राजनीतिक हस्तियों की प्रेम कहानी की चर्चा भी लाजिमी है. बिहार के कई राजनेताओं ने जाति-धर्म की दीवार को तोड़कर अपने प्यार को अपनाया है. इसमें सबसे पहले बात प्यार के बंधन में नए-नए बंधे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की करेंगे.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने पिछले साल 9 दिसंबर को अपनी लेडी लव और स्कूल फ्रेंड रेचल गोडिन्हो के साथ दिल्ली में शादी रचाई थी. रेचल का नाम ससुर लालू प्रसाद ने राजश्री रख दिया.

तेजस्वी और राजश्री की लव स्टोरी स्कूल के टाइम से ही शुरू हो गई थी. डीपीएस में पढ़ने के दौरान ही तेजस्वी और रेचल एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. समय के साथ दोनों एक-दूसरे के करीब आते गए. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने जाति और धर्म की दीवार लांघकर रेचल को अपनी दुल्हनियां बना लिया.

ससुराल आकर एक भारतीय नारी की तरह परिधान, व्यवहार अपनाने वाली रेचल को देखकर लगता ही नहीं कि वे काफी आधुनिक माहौल में पली-बढ़ी हैं. शादी के बाद यह उनका पहला वैलेंटाइन डे है. कुछ दिनों पहले ही रेचल ने बताया कि तेजस्वी को पहले उन्होंने ही प्रोपोज किया था.
दरअसल, रिचेल ईसाई समुदाय से आती हैं. इस कारण उनकी सादी से मामा साधु यादव नाराज भी हो गए थे. कहा तो यह भी जाता है कि तेजस्वी को अपने पिता लालू यादव को मनाने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.