PATNA : बिहार (Bihar) विधानसभा की बोचहां (सुरक्षित) (Bochaha SC) सीट पर हुए उपचुनाव (By Election) को लेकर वोटों (Votes) की गिनती (Counting) जारी है. आठवें राउंड (8th Round) की गिनती हो गई है. 8वें राउंड में राजद प्रत्याशी अमर पासवान (Amar Paswan) ने 10 हजार से अधिक वोटों का अंतर बढ़ा लिया है. अमर बंपर जीत की ओर आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के कारण भी राजद उम्मीदवार को बड़ी बढ़त हासिल होती हुई दिख रही है. Bochaha By Election Result Live Updates
आठवें राउंड की गिनती के बाद राजद उम्मीदवार अमर पासवान ने भाजपा उम्मीदवार बेबी कुमारी (baby Kumari) को 10 हजार 128 वोटों से पीछे छोड़ दिया है. आठवें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद RJD को 23 हजार 712 वोट और BJP को 13 हजार 584 वोट मिले हैं. जबकि VIP को 10 हजार 177 वोट वोट मिले हैं. भाजपा से अलग होने के बाद मुकेश सहनी ने रमई राम की बेटी डॉ गीता कुमारी को यहां से टिकट दिया था, जिन्होंने अच्छा-खासा वोट हासिल किया है.
विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने जिन्हें अपना उम्मीदवार बनाया, उन्हें 10 हजार से अधिक वोट मिले हैं. आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी उतने ही वोटों से पीछे चल रही हैं, जितने वोट गीता को मिले हैं. लिहाजा लोगों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है कि मुकेश सहनी ने भाजपाइयों से बदला ले लिया है. भले उनका कैंडिडेट तीसरे नंबर पर है लेकिन वह बीजेपी की हार को देखते हुए खुश हैं.
आरडीएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे से मतों की गिनती होगी रह है. बताया जा रहा है कि 25 राउंड की गिनती के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि बोचहां के रण में कौन विजयी हुआ. आपको बता दें कि बोचहां विधानसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को वोट डाले गए थे. इस उपचुनाव लेकर 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 10 पुरुष और तीन महिलाएं हैं.
गौरतलब है कि बोचहां विधानसभा सीट विभिन्न कारणों से हमेशा चर्चा में रहा है. प्रदेश की राजनीति में खासा दखल रखने वाले पूर्व मंत्री रमई राम यहां से विरोधियों को लगातार हराते रहे. पर कई बार उलटफेर भी होते रहे. साल 2005 के विधानसभा चुनाव में रमई राम राजद से विजेता रहे. 2010 में भी उन्हें जीत मिली.
2015 में बेबी कुमारी सहानुभूति लहर पर ऐसी सवार हुईं कि बोचहां की राजनीति के दिग्गज रमई राम को 24130 वोट से हार का सामना करना पड़ा. बेबी निर्दलीय चुनाव लड़ी और उन्हें 67720 वोट आए. रमई राम को 43590 वोटों से संतोष करना पड़ा. पिछले चुनाव में मुसाफिर पासवान ने रमई राम को 11286 वोट से हराया. पिछले चुनाव में वीआईपी के मुसाफिर पासवान को 77837 वोट मिले थे, जिनके निधन के बाद यह उपचुनाव हो रहा है.
पहले राउंड की गिनती
पहले राउंड में BJP 545 वोटों से आगे
पहले राउंड में BJP को 2998 वोट
पहले राउंड में RJD को मिले 2453 वोट
पहले राउंड में VIP को मिले 984 वोट
पहले राउंड में कांग्रेस को मिले 64 वोट
दूसरे राउंड की गिनती
दूसरे राउंड तक RJD 566 वोट से आगे
दूसरे राउंड तक RJD को मिले 5213 वोट
दूसरे राउंड तक BJP को मिले 4647
दूसरे राउंड तक VIP को मिले 2453
दूसरे राउंड तक कांग्रेस को मिले 119 वोट
तीसरे राउंड की गिनती
तीसरे राउंड तक RJD 1147 वोट से आगे
RJD को अब तक मिले 7752 वोट
BJP को अब तक मिले 6605 वोट
VIP को अब तक मिले 2888 वोट
चौथे राउंड की गिनती
चौथे राउंड तक RJD 954 वोट से आगे
चौथे राउंड तक RJD को मिले 9447 वोट
चौथे राउंड तक BJP को मिले 8493 वोट
चौथे राउंड तक VIP को मिले 3426 वोट
चौथे राउंड तक कांग्रेस को मिले 207 वोट
पांचवें राउंड की गिनती
पांचवें राउंड तक RJD 2832 वोटों से आगे
पांचवें राउंड तक RJD को मिले 12431 वोट
पांचवें राउंड तक BJP को मिले 9599 वोट
पांचवें राउंड तक VIP को मिले 4027 वोट
पांचवें राउंड तक कांग्रेस को मिले 237 वोट
छठे राउंड की गिनती
छठे राउंड तक RJD 5586 वोटों से आगे
छठे राउंड तक RJD को मिले 16362 वोट
छठे राउंड तक BJP को मिले 10776 वोट
छठे राउंड तक VIP को मिले 5651 वोट
छठे राउंड तक कांग्रेस को मिले 301 वोट
सातवें राउंड की गिनती
सातवें राउंड तक RJD 7623 वोटों से आगे
सातवें राउंड तक RJD को मिले 19539 वोट
सातवें राउंड तक BJP को मिले 11907 वोट
सातवें राउंड तक VIP को मिले 8864 वोट
आठवें राउंड की गिनती
आठवें राउंड तक RJD 10128 वोटों से आगे
आठवें राउंड तक RJD को मिले 23712 वोट
आठवें राउंड तक BJP को मिले 13584 वोट
आठवें राउंड तक VIP को मिले 10177 वोट