आज हमारी नजर एक वीडियो पे पड़ी जिसे देखकर ऐसा लगा जैसे मानों हम कहीं पेरिस या स्विट्जरलैंड का वीडियो देख रहे हैं। फिर देखा की इस वीडियो को RHD यानि राष्ट्रिय जनता दाल के पेज से पोस्ट किया गया है तो थोड़ा और अचम्भा हुआ की ये लोग यहां कौन सी पोलिटिकल मीटिंग के लिए पधारे हुए हैं, पहले आप ये वीडियो देखें उसके बाद हम इसपे विस्तार से चर्चा करेंगे।
वीडियो देखकर आप भी सोच रहे होंगे क्या खूबसूरत नजारा है, जैसे कई हजार करोड़ रूपए खर्च करके बनाये गए हो, लेकिन आपको बता दूँ, यह सुन्दर दृश्य बिलकुल मुफ्त में बना है, वो भी पटना का ही। ये दृश्य तो बेहद सुन्दर है लेकिन परेशानी ये है की ये गलत जगह पे बन गया है। जिससे लोगो को आने जाने में परेशानी हो रही है। क्योंकि ये दृश्य बना है बिहार विधान मंडल परिसर के मुख्य सड़क पर, जिससे आने जाने के लिए लोगो को अपना पैंट घुटने भर ऊपर उठाना पड़ रहा है, हां अगर आप बच्चे हैं तो यहां नाव चला सकते हैं और उछल कूद भी कर सकते हैं, अगर अपने मम्मी पापा के डांट से बच पाए तो।