DESK: अपनी खूबसूरती (Beauty) को बरकरार रखना हर एक महिला को पसंद होता है. गर्मियों के मौसम में त्वचा (Summer Beauty Tips) की नमी बनाये रखना और इसे स्वस्थ और ग्लोइंग (Glowing Skin) बनाये रखना काफी जरुरी है. आज हम आपके लिए स्किन केयर के कुछ आसान टिप्स ले कर आये हैं. इन सिंपल टिप्स (Skincare Tips) को फॉलो कर के आप भी पा सकते हैं हेल्थी और ग्लोइंग स्किन.
खूब पीएं पानी:
पानी कम पीने से त्वचा शुष्क हो जाती है और चमक चली जाती है. इसलिए पानी खूब पीएं ताकि बॉडी व स्किन हाइड्रेटेड रहे.

नारियल पानी:
नारियल पानी स्किन के लिए काफी कारगर है. इसे पीएं और स्किन पर लगाएं भी. इसे शहद के साथ आइस की तरह जमाकर चेहरे पर लगा सकती हैं.

पर्याप्त सोएं:
सोना सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी जरूरी है. पूरी नींद से स्किन पर टिंकल की समस्या कम होती है और सेहत भी ठीक रहता है.

कच्चे आलू से करें स्क्रब:
कच्चे आलू को घिसकर चेहरे पर स्क्रब की तरह भी लगा सकती हैं. इससे त्वचा के दाग हल्के होने लगते हैं और साथ ही ये स्किन को टोन करते हैं.

कच्चा दूध:
कच्चा दूध को आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर साफ पानी से चेहरा धो लें.

मॉइश्चराइजर लगाएं:
चेहरा को धोने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. इससे स्किन मुलायम बनी रहेगी और साथ ही इसकी चमक बरकरार रहेगी.
