हमेशा कंट्रोवर्सी में रहने वाले कमाल आर खान यानि केआरके अब कुछ अलग कुछ तूफानी करना चाह रहे हैं। KRK के निशाने पे इस बार हैं बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली। वहीं सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) पर तीर चलाने के लिए केआरके ने सहारा लिया है एक्ट्रेस और नेता नगमा (Nagma) का।
सोशल मीडिया पर अपने नए पोस्ट में KRK ने नगमा को अपना दोस्त बताया और दावा किया कि नगमा और सौरभ गांगुली का अफेयर था। कमाल खान ने अपने ट्वीट में लिखा ‘मैं सौरभ गांगुली पर पटकथा लिखने वाला दुनिया का सबसे बेहतर लेखक हूं,क्योंकि बायोपिक को लेकर मुझे नगमा और गांगुली की प्रेम कहानी के सारे राज पता हैं। मेरी दोस्त नगमा ने मुझे सब कुछ बताया है’।
हालांकि सौरव गांगुली ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनपर फिल्म बन रही है।