एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड और फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘मिमी (Mimi)’ का फर्स्ट मोशन लुक आउट हो गया है। ‘मिमी’ मोशन पोस्टर में कृति को प्रेग्नेंसी बंप के साथ दिखाया गया है, और टैगलाइन में लिखा है, “जैसा आप उम्मीद कर रहे हैं वैसा कुछ नहीं”। इस फिल्म में उनके अलावा पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), मनोज पाहवा (Manoj Pahwa)और सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) की अहम भूमिका हैl पोस्टर में कृति सेनन को मजेदार अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता हैl कृति सेनन पोस्टर में प्रेग्नेंट नजर आ रही हैl
कृति अपनी अपकमिंग फिल्म के पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘इस जुलाई, सामान्य से असाधारण की उम्मीद करें’। ‘मिमी’ ने नये पोस्टर को देखकर फैंस फिल्म के को देखने के लिए बेताब हो गये हैं, लेकिन यह फिल्म जुलाई में कब और किस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी इसकी घोषणा अभी बाकी है।
इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है l फिल्म की कहानी सरोगेसी के आसपास घूमती हैl कृति सेनन ने इसके बारे में बताते हुए पीटीआई से कहा था, ‘मिमी कोई गंभीर फिल्म नहीं है या कोई डॉक्यूमेंट्री फिल्म नहीं हैl यह एक मजेदार फिल्म हैl इसमें काफी कॉमेडी होगी और बहुत ज्यादा अप्स और डाउन होंगेl मुझे यह भूमिका निभाने में मजा आयाl मिमी को अभिनेत्री बनना होता हैl’