हाल ही में कोरोना से ठीक हुए मिलिंद सोमन (Milind Soman) को देखकर हर इंसान यही कहता है की फिटनेस को लेकर असली इंस्पिरेशन तो यही इंसान है।
फिटनेस को लेकर फैंस के बीच चर्चा में रहने वालें अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) अक्सर अपने वर्कआउट सेशन की तस्वीरें वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें वो रनिगं के बारे में फैंस से कई सवाल पूछ रहे हैं।
इन तस्वीरों में अभिनेता मिलिंद सोमन शर्टलेस होकर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने एक लंबी पोस्ट शेयर कर लिखा, कोरोना से ठीक होने के बाद मेरी पहली 10 किलोमीटर लंबी दौड 62 मिनट में हुई, आरामदायक, अधिकतम ह्दय गति 142 के आस-पास थी। 5 अप्रैल को मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मैं हर दिन 5-6 दिन किमी दौड़ रहा हूं।
देखिये उनके पोस्ट और सवाल
अभिनेता की इस पोस्ट में बॉलीवुड कलाकार और उनके फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पोस्ट पर उनकी पत्नी अंकिता कोंवर ने कमेंट कर लिखा, ‘ट्रेनिंग पार्टनर हमेशा के लिए।’