Trending Bihar
रोजाना फैलते कोरोनावायरस के संक्रमण को नजरअंदाज नहीं जा सकता, लेकिन हम खुशी होने का कोई ना कोई बहाना जरूर ढूंढ लेते हैं. कई बार कुछ ऐसे क्षण भी सामने आ जाते हैं, जब न चाहते हुए भी मुस्कुरा देना पड़ता है। और वो मौका हमें दिया है सोशल मीडिया पे वायरल होती इस दादी ने।
ऐसे माहौल में सकारात्मकता बिखेरती एक दादी ने शानदार डांस करके लोगों के दिलों में थोड़ी खुशी भर दी है। ऐसे संकट के माहौल में जब लोग हंसना भूल गए हैं, इस दादी का शानदार डांस उनके चेहरों पर खुशी ला रहा है। औऱ क्या चाहिए।
इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर कुमार आयुष नामक (Kumar Ayush) यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो को कैप्शन दिया गया है – इस दादी का डांस नहीं देखा तो क्या देखा ? आपने और वाकई वीडियो में साड़ी पहन कर अपने खूबसूरत अंदाज में इस दादी अम्मा ने अपने ज़माने का मशहूर गाना “हंसता हुआ नूरानी चेहरा” पे जो ठुमके लगाए हैं। उसके क्या ही कहने।
इस वीडियो (Viral Video) को देखते हुए आपके चेहरे पे एक प्यारी सी मासुम मुस्कान आनी लाजिमी है। इस उम्र में जहां लोग घुटनो को पकड कर बीमारियों का रोना रोते हैं वहीं दादी की फिजीक, सेहत,क्षमता और हिम्मत देखकर लोग दंग हुए जा रहे हैं।
आप भी इसी तरह अपना फिजिक और मनोबल दोनों बढ़ाये रखें। वो दिन दूर नहीं जब हम फिर से बिना किसी डर के सुकून का जीवन जियेंगे।