इंजीनियरिंग एट्रेंस एग्जाम जेईई मेन की स्थगित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक तीसरे सेशन की परीक्षा 20 से 25 जुलाई तक आयोजित होगी। वहीं, चौथे सेशन की परीक्षाएं 27 जुलाई- 02 अगस्त तक आयोजित होगी। इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी।
जो छात्र किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके, उन्हें भी आवेदन का एक मौका दिया जा रहा है। वे 6 जुलाई रात से लेकर 8 जुलाई 2021 की रात 11.50 तक आवेदन कर सकते हैं। चौथे चरण में आवेदन करने की तिथियां 9 जुलाई से 11 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। शिक्षामंत्री ने कहा कि मैं आवेदन की सुविधा दोबारा देने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को धन्यवाद देना चाहता हूं। इसके अलावा एनटीए ने इन तीन दिनों के भीतर परीक्षा केंद्र बदलने का भी मौका दिया है। इसे आप अपनी सुविधा अनुसार इन तीन दिनों के भीतर बदल सकते हैं।
यह पहली बार है कि जेईई की परीक्षा जो पहले तीन भाषाओं में होती थी, वो इस साल 13 भाषाओं में हो रही है। इस बार अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है।