PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना (Patna) से सामने आ रही है. ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.
घटना फतुहा थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार, एक दादी अपने पोता और पोती के साथ रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी तभी ट्रेन से कटकर तीनों की मौत हो गई. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों को जब इसका पता चला तो अफरा-तफरी मच गई.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शवों की पहचान के लिए पुलिस की कोशिश जारी है.