SAMASTIPUR : बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले में एक युवक की मौत हो गई है. भीषण रोड एक्सीडेंट में घटनास्थल पर ही युवक की जान चली गई है. मृतक की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना इलाके की है. यहां मुजफ्फरपुर-बरौनी एनएच 28 पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बताया अजा रहा है कि बीती रात हुए इस हादसे से घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रूपौली गांव के निकट एनएच 28 पर रविवार रात में हुए हादसे में मरने वाले युवक की सुबह तक पहचान नही हो पाई थी.