SAMASTIPUR : बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले में एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद मृतक व्यवसायी के घर में कोहराम मच गया है. समस्तीपुर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना समस्तीपुर जिले के रोसड़ा इलाके की है. यहां बदमाशों ने एक लापता स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी है. इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि मृतक स्वर्ण व्यवसायी बीते 14 मई से ही लापता थी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं लग पा रहा था.
रोसड़ा निवासी स्वर्ण व्यवसायी को सभी जगह खोजने के बाद परिजन ने 17 मई को थाने में लापता होने का आवेदन में दिया था. 18 मई की की देर रात अचानक से उसकी लाश मिली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एक महिला को हिरासत में लिया गया है.