MADHEPURA : बिहार (Bihar) के मधेपुरा जिले में बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पूर्व सांसद पप्पू यादव की पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र की है. यहां बदमाशों ने ग्वालपाड़ा में जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर को गोली मार दी. गोली लगने के जाप के प्रदेश अध्यक्ष बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल नेता हिमांशु शेखर को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस घटना के बाबत जाप प्रवक्ता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि उनका प्राथमिक उपचार किया गया है. वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं. इस घटना के बाद इलाके में खलबली मच गई है. मधेपुरा पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा.