CHHAPRA : बिहार (Bihar) के छपरा जिले में बदमाशों ने एक युवक की हत्या (Murder) कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस (Bihar Police) मामले की छानबीन में जुट गई है.
वारदात छपरा जिले (Chhhapra) के एकमा थाना (Ekma Police Station) क्षेत्र की है. यहां एकडी गांव में बदमाशों ने चाकू से गोदकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक को शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
इधर, मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का कहना है कि जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने पुलिस से मांग की कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो और उन्हें सजा दी जाये.