CHHAPRA : बिहार (Bihar) के सारण जिले के छपरा में एक युवक की हत्या भाग रहे दो अपराधी उग्र भीड़ का शिकार हो गए. लोगों ने एक की पीट-पीटकर हत्या ही कर दी. जबकि दूसरे को कई गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अपराधी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है.
यह पूरा मामला मांझी थाना क्षेत्र के मरहा गांव का है. बताया जा रहा है कि दो अपराधी एक शख्स की गोली मारकर हत्या करने के बाद भाग रहे थे. तभी स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी.
लोगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल एक अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ के चंगुल से जिंदा बचे अपराधी को किसी तरह बचा कर अस्पताल में भर्ती कराया है.