AURANGABAD : बिहार (Bihar) के औरंगाबाद जिल में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की पहले जमकर पिटाई की और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी. महिला की मौत के बाद से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच की जा रही है.
मामला रफीगंज थाना क्षेत्र के चांद बिगहा गांव का है. मृतका 23 वर्षीय विवाहिता लालो देवी उसी गांव निवासी बाल्मीकि यादव की पत्नी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद से आरोपी ससुरालवाले फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मृतका की भाभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव निवासी पिंकी देवी ने बताया कि उसकी ननद लालो की शादी 2015 में चांद बिगहा गांव निवासी दिनेश यादव के बेटे बाल्मीकि यादव से हुई थी. उस समय अपनी क्षमता के अनुसार उपहार भी दिया गया था, लेकिन पति बाल्मीकि यादव द्वारा कहा जाता था कि लालो मेरे लायक नहीं है. इस बात को लेकर हमेशा उनकी ननद के साथ मारपीट करता था.
वहीं बाइक और चेन की डिमांड भी शादी बाद की जा रही थी. उसे भी मायके वालों ने पूरा किया, लेकिन फिर भी वह नहीं माना और हमेशा मारपीट करता था. घटना के दिन वह नशे में घर पहुंचा और पहले मारपीट की, फिर गला दबाकर हत्या कर दी. मारपीट के कारण लालो की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने सोचा कि शायद बेहोश हो गई है. वे लोग रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. एके केसरी ने मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद परिजन शव को अस्पताल से लेकर फरार हो गए. वे बगैर मृतका के मायकेवालों को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार करना चाहते थे. इधर सूचना पर मृतका के पिता के पिता रामजनम यादव और भाई विक्रम यादव चांद बिगहा पहुंचे.
इस संबंध में रफीगंज थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि मृतका के भाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव निवासी विक्रम यादव द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. कड़ी कार्रवाई की जाएगी.