AURANGABAD : बिहार (Bihar) के औरंगाबाद जिले में एक युवक की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. यहां मंजुराही गांव तिलक समारोह में शामिल होने ससुराल पहुंचे बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले संजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.
इस घटना के बाबाद मिली जानकारी के मुताबिक हत्या का आरोप रामूनी देवी बीएड कॉलेज के प्रबंध निदेशक संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह पर लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.