केंद्र सरकार ने केजरीवाल (Kejriwal) सरकार की घर-घर राशन योजना (Doorstep Delivery of Ration) पर एक बार फिर से रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार ने राजधानी के 72 लाख राशन कार्डधारकों के घर तक राशन पहुंचाने की योजना बनाई थी। केंद्र का कहना है कि इस योजना को बनाने से पहले उसकी अप्रूवल नहीं ली गई थी।
यह योजना एक हफ्ते बाद लागू होनी थी. इसके लिए दिल्ली सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। उससे पहले ही केंद्र सरकार ने इस योजना को रोकने का आदेश जारी कर दिया है।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने ट्वीट कर कहा है, प्रधानमंत्री जी, आखिर आपकी ‘राशन माफिया’ के साथ ऐसी क्या सांठ-गांठ है? जो आपने केजरीवाल सरकार की ‘घर घर राशन योजना’ पर रोक लगा दी है? #ModiProtectsRationMafia
बता दें कि, केंद्र द्वारा नाम पर ऐतराज जताए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को बिना नाम शुरू करने का निर्णय लिया था। केंद्र सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना” (Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana) पर पहले इसके नाम के कारण रोक लगा दी गई थी। केंद्र के इस ऐतराज के बाद योजना का नाम हटा दिया था।