28 जून को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने सबसे पहले हेल्थ सेक्टर से जुड़े एक नए राहत पैकेज का एलान किया। निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी से प्रभावित भारतीय अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज देने के लिए कई बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया और हेल्थकेयर के लिए भी बड़े ऐलान किये हैं।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान
- कोविड प्रभावित सेक्टर के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपए की लोन गारंटी स्कीम।
- हेल्थ सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का ऐलान।
- अन्य सेक्टर्स के लिए 60 हजार करोड़ रुपए का ऐलान।
- हेल्थ सेक्टर के लिए लोन पर 7.95% सालाना से अधिक ब्याज नहीं होगी।
- अन्य सेक्टर्स के लिए ब्याज 8.25% से ज्यादा नहीं होगी।
- हेल्थ सेक्टर के लिए 100 करोड़ का अधितकम लोन अमाउंट।
हेल्थ सेक्टर के लिए 100 करोड़ का लोन गारंटी स्कीम के तहत अधितकतम लोन अमाउंट रखा गया है। जबकि इस पर अधिकतम ब्याज दर 7.95 फीसदी लगेगा। दूसरे सेक्टरों के लिए अधिकतम ब्याज दर 8.25% रखा गया है।