PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर रजधानी पटना से सामने आ रही है. हड़ताली मोड़ स्थित विश्वेश्वरैया भवन (Visvesvaraya Bhavan) में भीषण आग लगी हुई है. बहुमंजली विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने के कारण मौके पर अफरा-तफरी का महल बन गया है. बताया जा रहा है कि कई सरकारी विभागों के डॉक्यूमेंट यहां रखे हुए थे.
बताया जा रहा है कि विश्वेश्वरैया भवन की तीसरी मंजिल पर आग लगी है. तुरंत ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोग अंदर भी फंसे थे, जिन्हें पुलिस ने निकाल लिया है. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है.

आपको बता दें कि इस भवन में अभी पुनर्रनिर्माण का काम चल रहा है. इस बीच भवन में लगी आग से काफी नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी है.

आग की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम के साथ ही पुलिस और सिविल विभाग के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. भवन के जीर्णोद्धार मे लगे मजदूर जान बचाकर भागने लगे वहीं कई फंसे मजदूर को रेस्क्यू किया गया.
