PATNA : बिहार (Bihar) में गर्मी हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस महीने के तीसरे हफ्ते में आसमान से आग बरसने लगी है. तेजी से तापमान बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. मौसम (Bihar Weather Report) के बदलाव का असर प्रत्येक व्यक्ति पर पड़ने लगा है. बढ़ते तापमान का आलम यह कि लगभग सभी जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आने वाले अगले कुछ दिनों तक मौसम का यही मिजाज रहने वाला है. Bihar Weather Update
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बिहार के साथ साथ उत्तर बिहार के चंपारण के इलाके में प्रचंड गर्मी की स्थिति सोमवार को भी रही. दिनभर लू के थपेड़ों से लोग परेशान रहे. पछुआ हवा की गति 15 से 20 किमी प्रतिघंटे रही. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को पटना सहित छह जिलों में सात जगहों पर हीट वेव की स्थिति रही.
सूबे में सबसे गर्म रोहतास का डेहरी ऑन सोन रहा, जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया. यहां सोमवार हीट वेव की स्थिति देखी गई. गया के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद मौसम विभाग की ओर से गया में हीट वेव नहीं घोषित किया गया. हालांकि गया में सोमवार को भी प्रचंड लू का प्रवाह बना रहा.
औरंगाबाद राज्य का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. यहां अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जिन जिलों में सोमवार को हीट वेव की स्थिति रही, उनमें पटना के अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा शामिल हैं. सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री, पूर्वी चंपारण के मोतीहारी का 39.5 डिग्री, पश्चिमी चंपारण के माधोपुर का 40.3 डिग्री, औरंगाबाद का 43.9 डिग्री रहा.
नवादा का 42.9 डिग्री और नालंदा के हरनौत का 42.4 डिग्री रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बक्सर के आंकड़े लगातार तीसरे दिन जारी नहीं किये गये. बांका के तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट आई और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य में कुल 13 जगहों पर अधिकतम पारा 40 के पार रहा.