BETTIAH : बिहार (BIHAR) के बेतिया जिले में एक बार फिर से कोरोना का एक मरीज मिला है. जिले में कई महीने बाद यह पहला केस आया है. दरअसल एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा में तैनात एक जवान का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वह घर से छुट्टी बिताकर एसएसबी (SSB) कैम्प लौटा था. शहरी पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश सिंह नीरज ने एसएसबी जवान के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि जवान को ड्यूटी ज्वाइन करने के पहले कोरोना जांच का प्रोटोकॉल पूरा करना था. इस लिए उसने एंटीजेन किट से कोरोना की जांच करवाई गई है. जांच में वह संक्रमित पाया गया है. इसके बाद आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल लिया गया. स्वाब आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा जा रहा है. उक्त जवान एसएसबी कैम्प के पृथक आवास में क्वारेन्टाइन है.
डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जवान के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है. 21वीं वाहिनी का जवान जम्मू कश्मीर का निवासी है. जवान छुट्टी में आपने घर जम्मू गया था, अपने घर से बुधवार को कैंप के लिए लौटा था. बताया जाता है कि बगहा में तीन माह बाद कोरोना संक्रमित मरीज मिला है.