PATNA : देश में तेजी से बढ़ती महंगाई से मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है. शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने यह ऐलान किया कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty on Petrol) में आठ रुपये प्रति लीटर और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर (Excise Duty on Diesel) की कटौती कर दी गई है. इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylender) पर भी दो सौ रुपये की सब्सिडी दी गई है.
केंद्र सरकार द्वारा इस ऐलान के बाद बिहार (Bihar Petrol Diesel Price) में पेट्रोल की कीमत 8.99 रुपये तो डीजल की कीमत 7.02 रुपये प्रति लीटर कम हो गई है. पटना में पेट्रोल की कीमत 116.23 रुपये से घटकर 107.24 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है. इसी तरह से डीजल की कीमत 101.06 रुपये से घटकर 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
जगह | पेट्रोल | डीजल |
पटना | 107.24 रुपये प्रति लीटर | 94.04 रुपये प्रति लीटर |
मुजफ्फरपुर | 107.98 रुपए प्रति लीटर | 94.70 रुपए प्रति लीटर |
पूर्णिया | 108.72 रुपए प्रति लीटर | 95.40 रुपए प्रति लीटर |
भागलपुर | 108.02 रुपए प्रति लीटर | 94.75 रुपए प्रति लीटर |
गया | 107.97 रुपए प्रति लीटर | 94.71 रुपए प्रति लीटर |